Today Breaking News

सुहेलदेव एक्सप्रेस से 441 यात्री गाजीपुर सिटी स्टेशन पर उतरे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रेनों के परिचालन के दूसरे दिन बुधवार को गाजीपुर से ट्रेनों का परिचालन रहा। लॉकडाउन के बाद सुबह 09.40 बजे आनंद बिहार दिल्ली से चलकर सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी पहुंची। इसमें 441 यात्री गाजीपुर सिटी स्टेशन पर उतरे। वहीं शाम को 5.20 बजे गाजीपुर से 391 यात्रियों को लेकर सुहेलदेव एक्सप्रेस आनंद बिहार के लिए रवाना हुई। दोपहर दो तक पहुंचे यात्रियों को ही ट्रेन में जगह दी गई। इससे पहले आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के बाद ट्रेन पर सवार किया गया। इसके साथ ही यात्रियों को मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराया गया। 

निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के बारे में भी जानकारी दी गई। रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। बुधवार को भी गाजीपुर सिटी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन रहा। सुहेलदेव एक्सप्रेस ने पुख्ता इंतजाम और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 9.40 बजे ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर यात्रियों को उतारा। यात्रियों को सीमित संख्या में उतारते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य जांच के उपरांत यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। इसके बाद गाजीपुर सिटी स्टेशन एवं प्लेटफार्म की डीप क्लीनिंग और सेनेटाइजेशन किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से तीन पंक्तियों में यात्रियों का उचित यात्रा टिकट देखने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया।

इसके बाद गाजीपुर सिटी - आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रैकों को भी कोरोनॉ वायरस से प्रोटेक्ट करने के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्लेस किया गया। शाम चार बजे यात्री ट्रेन के रवाना हुए। कर्मचारियों और स्वास्थ्य टीमों ने क्रमशः थर्मल स्कैनिंग एवं टिकट जांच किया गया और सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए ट्रेन में चढ़ाया गया। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश दिया गया और अधिकांश यात्री ट्रेन से दो घंटे पहले ही अधिकतम यात्री स्टेशन पर पहुंच गए थे। कोच इंडिकेशन के अनुसार सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्लेटफार्म पर खड़ा कराया गया था।
 
 '