क्षेत्र के हर श्रमिक को सपा ने घर पहुंचाया: ओमप्रकाश सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को सेवराई, जमानियां समेत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच राहत सामग्री का विरतण किया। उन्होंने कई गांव में डब्ल्यूएचओ प्रमाणित आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की। वहीं दूसरी ओर मुंबई, दिल्ली और आसपास के कई राज्यों में फंसे गाजीपुर के सैकड़ों श्रमिकों को टिकट देकर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने गाजीपुर बुलाया है।
बुधवार को पूर्वमंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सेवराई में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा बांटते समय जनता को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन बताई। बताया कि इस महामारी में उन्होंने 25 मार्च से प्रत्येक दिन क्षेत्र के लोगों को राशन, दवा, माक्स, साबुन ,फल सैनिटाइजर, सब्जी सहित हर तरह से राहत सामग्री पहुंचाई है। जिले के कई लोगों को टिकट देकर उनके कार्यक्षेत्र से लगातार घर बुलाया जा रहा है। दिल्ली से आने वाली बसों और ट्रेनों में जमानियां के लोग वापस लाए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री की बसों से लोगों को गांव गांव तक छोड़ा जा रहा है। इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, राकेश उपाध्याय, लक्ष्मण शर्मा, अजित गुप्ता, उमेश बर्मा, सोना गुप्ता आदि शामिल रहे।