एसी जनरथ, स्लीपर, वोल्वो, स्कैनिया बसों में एडवांस और तत्काल में सीटों की बुकिंग शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपने यात्रियों के लिए बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग खोल दी है। यात्री रोडवेज की एसी बसों में यूपी के भीतर कहीं भी जाने के लिए सीटों की बुकिंग कर सकते है। बीती रात बारह बजे से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की वेबसाइट www.upsrtconline.co.in शुरू हो गई हैं। इसके पहले बुधवार को वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग का सफल ट्रायल किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यूपी के बाहर के राज्यों के लिए बस सेवाओं पर रोक है। इस वजह से वेबसाइट पर गैर राज्यों के बसों में सीट बुकिंग के दौरान नो बस सर्विस में तब्दील किया गया। ऐसे में सिर्फ यूपी के अंदर विभिन्न जनपदों के बीच एसी बसों में सफर करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। जिसमें बसों के रूट और किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।।
कैसरबाग बस अड्डे पर काउंटर बुकिंग शुरू
कैसरबाग बस स्टेशन पर ऑनलाइन टिकट की बिक्री के लिए काउंटर खोल दिया गया है। जहां यात्री एसी बसों में एडवांस व तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते है। एआरएम श्वेता सिंह ने बताया कि यहां से एसी जनरथ, एसी शताब्दी, पिंक बस, वोल्वो, स्कैनिया ऑनलाइन सीटों की बुकिंग हो रही है। कैसरबाग बस स्टेशन और आलमबाग बस टर्मिनल पर यात्रियों के लिए काउंटर खोल दिए गए हैं।