गाजीपुर: बीएसएनल की मोबाइल सेवा ध्वस्त, ग्राहकों में रोष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीएसएनल की मोबाइल सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली कटते ही बीएसएनएल के सभी बीटीएस एवं एक्सचेंज बंद हो जा रहे हैं। ऐसी स्थिति कासिमाबाद, बहादुरगंज, गंगौली ढोटारी टेलीफोन केंद्रों पर देखने को मिल रही है। बार-बार नेटवर्क फेल होने से सरकारी अधिकारियों सहित आम जनता में भारी आक्रोश है।
कासिमाबाद टेलीफोन एक्सचेंज एवं उसके बीटीएस बिजली कटते ही पावर कट हो जा रहे हैं। ऐसी स्थिति क्षेत्र के बहादुरगंज गंगौली एवं ढ़ोटारी टेलीफोन केंद्रों पर भी बनी हुई है। इसके पीछे विभाग द्वारा डीजल नहीं मिलने के साथ बिजली कटौती बताई जा रही है। इन केंद्रों की स्थिति ऐसी हो गई है कि जब बिजली रहेगी तो टेलीफोन एवं मोबाइल सेवाएं चालू रहेंगीं। बिजली कटते ही एक्सचेंज पूरी तरह से बंद हो जा रहा है। इन दूरभाष केंद्रों को डीजल वर्षों से नहीं मिल रहा है। जिसके कारण जनरेटर नहीं चल पा रहा है।
एक्सचेंज में लगे यूपीएस बैटरी के अभाव में पूरी तरह से बंद हो गए हैं। बीएसएनएल का टेलीफोन बंद होते ही तहसील, थाने, ब्लॉक से जुड़े सभी सीयूजी नंबर बंद हो जा रहे हैं। यही स्थिति बीएसएनल से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य ने बताया कि सीयूजी नंबर न चलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसके लिए टेलीफोन विभाग के उच्च अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। एसडीओ नफीस अहमद ने बताया कि बैटरी के अभाव में पावर बैंक नहीं चल पा रहा था। कारण बिजली कटते ही ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है । 10 से 15 दिनों में बैटरी लगा दी जाएगी।
