Today Breaking News

गाजीपुर: पुरैना गंगा घाट पर कटान का डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बृहस्पतिवार को विकास खंड करंडा के दीनापुर गांव के गंगा किनारे स्थित पूजन बाबा आश्रम गंगा घाट का निरीक्षण कर कटान क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता देवकली पंप नहर प्रथम को बाढ़ से पूर्व ही बोल्डर पिंचिंग के कार्यों को मानक के अनुसार निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिससे आप पास के ग्रामीणों को कोई समस्या उत्पन्न न हो।

पिछले एक दशक से दीनापुर के पूजन बाबा आश्रम सहित आसपास के एरिया में कटान जारी है। अब तक 200 एकड़ से अधिक की उपजाऊ भूमि गंगा समाहित हो चुकी है। जबकि आबादी में हो रहे कटान से करीब दो दर्जन रिहायशी मकान भी तबाह हो चुके हैं। कटान का असर इलाके के पुरैना, बयपुर, सोकनी, बड़हरिया, रफीपुर और तुलसीपुर में जारी है। कटान को रोकने के लिए वर्ष 2018 में इस इलाके में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3200 मीटर गंगा किनारे बोल्डर पिचिंग एवं जीओ ट्यूब का कार्य कराया गया। इससे कटान रुके, इसका कुछ असर भी देखने को मिला। कटान का असर कम हो गया है, लेकिन अब यह कटान दीनापुर और महाबलपुर में होना शुरू हो गया है। वर्तमान में चल रहा पिचिंग का कार्य अभी अधूरा है। इसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी करंडा ब्लाक में पहुंचे थे। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार उपस्थित थे।
'