Today Breaking News

प्रयागराज के संगम पर गंगा दशहरा में जुटी भक्तों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। कोरोना काल में गंगा दशहरा का पावन पर्व सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और सादगी के साथ मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति के बावजूद लॉकडाउन-5 के पहले दिन (सोमवार) प्रयागराज में संगमघाट पर भक्तों की भीड़ जुटी। सभी श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। 



लॉकडाउन-5 के तहत आज से दी गई रियायतों के बावजूद प्रयागराज के संगमघाट पर बड़े आयोजन की कोई तैयारी नहीं हुई जिसके चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। सोमवार को यहां आकर श्रद्धालुओं ने गंगा आरती और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन किया और फिर गंगा की लहरों में दीए प्रज्ज्वलित कर अपनी आस्था निवेदित की।

'