Today Breaking News

गाजीपुर: जिला महिला चिकित्सालय में मरीजो के पीने के पानी न होने से हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला चिकित्सालय में पीने का पानी ,टॉयलेट,बाथरूम की समस्या महिलाओं  के लिए आफत बन गयी है। वही स्टाफ भी पानी की समस्या से परेशान है। गाजीपुर शहर की एक मात्र सरकारी महिला चिकित्सालय में  टॉयलेट और बाथरूम देखने के काफी हाईटेक है लेकिन शो पीस बन कर ही रह गया है। यहा महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन से डिलेवरी होता है तो उनके लिए बने टॉयलेट में पानी नही आने से काफी समस्या होती है लेकिन कुछ दिनों तक ही रहने और किस से शिकायत कर के नाराजगी मोल लेने के वजह से कही कोई महिला या उसके साथ रहने वाले परिवार का कोई व्यक्ति शिकायत नही करता है। 

टॉयलेट में हमेसा गंदगी भरी रहती है लेकिन कोई देखने वाला नही है तो उसे सही कौन कराए। वही एक – दो टॉयलेट में  ताला लटका हुआ हक़ी ।मंगलवार की शाम से पीने की पानी भी आना बंद हो गया। महिला मरीजो और उनके साथ के सैकड़ो लोगो को काफी परेशानी हो रही है मरीज टॉयलेट करने जाए तो कहा जाए जब कि साथ के सेवादार तो बाहर प्राइवेट में जा कर 5 रुपये ,10 रुपये खर्च कर टॉयलेट करते है। अस्पताल के कई टॉयलेट ऐसे है जिसमे ताला लटकता है और दूसरे बन्द भी रहते है। साथ ही दुर्व्यस्था का आलम ये है कि बाहर प्रांगण में पानी की टूटी पाइप से पानी अनावश्यक लगातार गिर रहा है और काफी पानी नुकसान हो रहा है। महिला चिकित्‍सालय के चिकित्‍सा अधीक्षक डा. तारकेश्‍वर राय ने बताया कि मोटर का स्‍टार्टर जल गया था जिसे आज ठीक करा लिया जायेगा। शौचालय की व्‍यवस्‍था अति शीघ्र सही करा ली जायेगी।

'