गाजीपुर: तार खींचने को लेकर मारपीट, चार घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव में बुधवार की देर शाम विद्युत तार खींचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। खुशबू व महताब आलाम द्वारा तार खींचने को लेकर विवाद हो गया था। एक पक्ष से खुशबू निशा (55), तरन्नू (22) एवं दूसरे पक्ष से फरहाना खातून (35) व अंशु निशा (70) घायल हो गई। प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।