Today Breaking News

गाजीपुर: राजकीय क्षारोद कारखाने में आई 14, 600 कंटेनर कच्ची अफीम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय क्षारोद कारखाने में बुधवार की रात राजस्थान से 14 हजार 600 कंटेनर कच्ची अफीम की रैक पहुंची। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसे सतर्कता के साथ सुबह से ही ढुलाई शुरू कर गोदाम में जमा करवा दिया। इस दौरान सिटी रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा।

बुधवार की रात करीब दस बजे सीआइएसएफ के जवान चित्तौड़ (राजस्थान) से कच्ची अफीम लेकर पहुंचे। रैक पहुंचते ही दूसरे दिन सुबह पांच बजे अफीम फैक्ट्री के कर्मचारियों ने ढुलाई का काम शुरू करा दिया। वहां रखी अफीम के आसपास भी बाहरी किसी को फटकने नहीं दिया जा रहा था। उसके चारों ओर सीआइएसएफ के जवानों ने घेरा बना रखा गई। अफीम से मार्फीन, कोडिन सल्फेट, कोडिन फास्फेट, डायोनीन, कोटारनीन क्लोराइड, नेस्कोफीन, पापावरीन सहित कुल 13 प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। इनका निर्यात अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, थाइलैंड सहित कई देशों में होता है।

14, 600 कंटेनर कच्ची अफीम रात को ट्रेन से लाई गई। सुबह से ही उसकी ढुलाई कार काम शुरू करा दिया गया। शाम तक ढुलाई का काम पूरा हो गया।-ओमप्रकाश राय, प्रबंधक, राजकीय क्षारोद कारखाना।

 
 '