गाजीपुर में तेजी से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 21 और संक्रमित मिले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक ही 21 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। एक दिन में संक्रमित आए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। पूर्वांचल में गाजीपुर संक्रमित मरीजों के मामले में तीसरा सबसे बड़ा जिला हो गया है। फिलहाल जौनपुर में सबसे ज्यादा 208 मरीज हैं। उसके बाद वाराणसी में 204 लोगों का तक संक्रमण पहुंच गया है। गुरुवार को पॉजिटिव आए मरीजों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
लॉकडाउन के बाद मुंबई से लौटे श्रमिकों ने गाजीपुर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ा दिया है।इससे पहले बुधवार को सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कासिमाबाद के गांव सुरवत में चार श्रमिक और कोरोना संक्रमित मिले थे। इस गांव में कुल संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इससे पहले कासिमाबाद के 15 मरीजों की रिपोर्ट रविवार को पाजिटिव आई थी। ये सभी संक्रमित मरीज मुंबई से लौटे थे।
इसके साथ ही करंडा के नरायनपुर निवासी तीन श्रमिक भी बुधवार को कोराना संक्रमित पाए गए हैं। अब 7 नए केस मिलाकर अब तक आए 135 केसों में से सक्रिय केसों की संख्या 67 हो गई है। इलाज के बाद गाजीपुर के 68 मरीज ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार को कासिमबाद और करंडा क्षेत्र के 7 श्रमिकों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। 24 मई को मुंबई से श्रमिक स्पेशल से लौटे इन कामगारों में कासिमाबाद के नसीरपुर सुरवत के 4 श्रमिक शामिल हैं। रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें अलग-अलग गांव के बाहर क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. स्वतंत्र कुमार के अनुसार 24 मई को श्रमिक स्पेशल से लौटे यात्रियों की सैंपलिंग की गई थी। इसमें कासिमाबाद के भी 76 श्रमिक शामिल थे। सभी लोगों का तापमान अधिक था, बुखार और खांसी भी थी। बीमारी की संभावनाओं और संक्रमण के लक्षणों के चलते सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया था। इनमें से 14 की रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आई थी और अब उनके साथ रहने वाले भी चार संक्रमित आए हैँ।