गाजीपुर: बाप के अपमान का बदला लेने के लिए कुल्हाड़ी से की थी निर्मम हत्या, गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार गांव में बुधवार की रात रामराज बिन्द की हुई निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी मुकेश यादव निवासी चिलार को पुलिस ने पहाडपुर चौराहा से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। मुखबीर के जरिये थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को शनिवार की शाम सूचना मिली कि चिलार गांव में हुई हत्या से सम्बंधित आरोपी पहाड़पुर चौराहा से बस पकड़कर भागने की फिराक में है। थानाध्यक्ष ने अपने हमराही उपनिरीक्षक तारिक अंसारी कांस्टेबल कासिम सिद्दीकी सोबरन यादव व अजय गुप्ता व महिला का0 पुष्पा के साथ घेराबन्दी कर धर दबोचा।
पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश यादव निवासी चिलार बताया। रामराज बिन्द की हुई निर्मम हत्या करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर ट्यूबेल के पूरब 100 मीटर की दूरी पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी खेत मे झाड़ी से बरामद की गयी। उपनिरीक्षक तारिक अंसारी ने बताया कि खेत मे भैस चरने को लेकर रामराज विन्द ने मुकेश को गाली दे दिया जिससे गुस्साए मुकेश ने रामराज की पिटाई कर दी। बात थाने तक आयी सुलह हुआ गांव में भी पंचायत बैठी जिसमे मुकेश के पिता भुवाल यादव की काफी बेइज्जती की गयी बाप के अपमान का बदला लेने के लिए मुकेश यादव ने ट्यूबवेल पर सो रहे रामराज बिन्द की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।जिसकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी की बरामदगी की गयी।उन्होंने बताया कि एक नामजद के अतिरिक्त अन्य तीन के खिलाफ वादी ने तहरीर दी जिसमे आगे जांच की जा रही है।
