Today Breaking News

गाजीपुर: 19 कोरोना पॉजिटिव मिले,2 कोरोना संक्रमितों की मौत, प्रशासन में हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर जिले में शनिवार की देर रात दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। चार और पॉजिटिव मिलने से शुक्रवार को मिलने वाले मरीजों की संख्या 19 हो गई। अब कुल मरीजों की संख्या 276 तथा एक्टिव मरीज 107 हो गए हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड सेंटर मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। जबकि इसी सेंटर से आठ और मरीजों के स्वास्थ होने से अब 168 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

शनिवार को मिले कोरोना मरीजों में देवकली, रेवतीपुर, मरदह, कासिमाबाद व बाराचवर के प्रवासी शामिल हैं, जबकि करंडा ब्लाक व बाराचवर के दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मेडिकल टीम ने सभी संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। मुहम्मदाबाद स्थित कोविड केयर सेंटर से आठ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। ऐसे में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276 तक पहुंच गई है। इनमें से 168 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। दो की मौत की रिपोर्ट ने सबको हैरानी में डाल दिया है।

गुजरात के बड़ोदरा से 15 जून को ट्रेन से देवकली ब्लाक के रसूलपुर गांव के प्रवासी, देवकली ब्लाक के स्थानीय गांव के एक, रामपुर माझा गांव का एक प्रवासी गाजियाबाद से ट्रेन द्वारा 12 जून को आया था। रेवतीपुर के अटहटा गांव का एक व्यक्ति कुवैत से 15 जून को, मरदह के पिपनार गांव का एक प्रवासी 21 जून को अहमदाबाद से ट्रेन से, कासिमाबाद के शहबाजपुर का एक प्रवासी हरियाणा से 15 जून को, कासिमाबाद के मोहम्मदपुर कुसुम का एक प्रवासी दिल्ली से बस से 15 जून को जनपद लौटा था। वहीं कासिमाबाद के फत्तेहपुर गांव के पिता-पुत्र दिल्ली से 12 जून को, मोहम्मदपुर कुसम गांव का एक प्रवासी दिल्ली से 14 जून को ट्रेन से, उचौरी गांव का एक प्रवासी 15 जून को पंजाब से ट्रेन द्वारा, इमामुद्दीनपुर गांव की महिला प्रवासी 14 जून हरियाणा से पिकअप द्वारा, इमामुद्दीनपुर का एक प्रवासी हरियाणा से पिकअप से, बाराचवर के सिवरी अमहट का एक प्रवासी मुंबई से 12 जून को ट्रेन से, सैदपुर के अमेदा गांव में मुंबई से 26 जून को ट्रेन से, नंदगंज के चिलार गांव के एक प्रवासी दिल्ली से तीन जून को, चिलार गांव में दूसरा प्रवासी हरियाणा से 11 जून को ट्रेन से व सादात के बैरवा का एक प्रवासी छह जून को दिल्ली से लौटा था। इसमें अधिकांश तहसीलों पर बने क्वारंटीन सेंटर, तो कुछ घर पर ही आइसोलेट थे। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में 19 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक की मौत तीन दिन पूर्व ही हो गई थी। इसकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम बीएचयू से आई है। वहीं एक और करोना संक्रमित की मौत बीएचयू ले जाते समय हो गई है। जिला अस्पताल में लगी ट्रू नेट मशीन में हुई जांच में यह पॉजिटिव आया था।
 
 '