गाजीपुर: चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी सलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहीद पार्क में एकत्रित होकर चीन सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने सबसे पहले शहीद डा. शिवपूजन राय व वंशनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद चीन सीमा पर हुए 20 शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कि हमारे देश के वीर जवान सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने से भी नहीं कतराते। चीन सीमा पर शहीद जवानों के परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खड़ी है। कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके शौर्य व पराक्रम पर हम सभी उन्हें दिल से सलाम करते हैं। पीसीसी आनंद राय सांकृत, गिरिजा दत्त दूबे, जयप्रकाश यादव, हबीब अहमद, असलम खां, ललन तिवारी, कुलसूम बेगम, जहांगीर खां, सुकुरूल्लाह वारसी, अजय कुमार आदि थे। संचालन अनुज कुमार राय ने किया।
