Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में रेलवे का काम करेंगे मनरेगा मजदूर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में मनरेगा के मजदूर रेलवे का काम करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों में मनरेगा मजदूरों से काम कराया जाएगा। रेलवे का काम करने वाले मजदूरों की पगार प्रदेश सरकार देगी।

उत्तर मध्य रेलवे ने अपने जोन में मनरेगा के मजदूरों से प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला, इटावा आदि जिलों में काम कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के चार और राजस्थान के एक जिले में उत्तर मध्य रेलवे के लिए मनरेगा के मजदूर काम करेंगे। मध्यप्रदेश और राजस्थान में काम करने वाले मजदूरों की पगार वहां की सरकारें देंगी।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 862.23 लाख रुपये से जोन में 74 काम होने हैं। इनमें पांच कामों को जोन मुख्यालय से स्वीकृति मिल गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक 69 प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है। मनरेगा मजदूरों को चार लाख 31 हजार 115 मानव दिवस पर काम का बराबर अवसर प्रदान किया जाएगा।  

मनरेगा के तहत होने वाले काम
1-लेवल क्रॉसिंग के लिए एप्रोच सड़कों के निर्माण।
2-ट्रैक किनारे नहर और नालों का विकास और सफाई। 
3-रेलवे स्टेशनों के लिए एप्रोच रोड का निर्माण और रखरखाव।
4-मौजूदा रेलवे तटबंधों-कटिंगों की मरम्मत और चौड़ीकरण। 
5-रेलवे की भूमि की सीमा पर वृक्षारोपण करना। 
6-मौजूदा तटबंधों, कटिंग और पुलों के पास संरक्षण।

'