Today Breaking News

पटरी दुकानदारों को लोन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से, जोनवार बनाई गई हेल्पडेस्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। नगर निगम में पंजीकृत पटरी दुकानदारों को दस हजार रुपए ऋण मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में एक जुलाई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। योजना के क्रियान्यवन के लिए शनिवार को नगर आयुक्त ने बैंकों के साथ बैठक की। पंजीकरण का फार्म भरने के लिए जोनवार हेल्पडेस्क बनाई गई है, जो 31 जुलाई तक संचालित रहेगी।

नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में बैंक आफ इंडिया के विनोद मिश्रा, बैंकर्स में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी, माइक्रो फाइनेंस इन्स्टीट्यूशन के प्रतिनिधिगण, डूडा के परियोजना अधिकारी, योजना समिति की जिला समन्वयक, समस्त जोनल अधिकारी, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यगण आदि मौजूद रहे। तय हुआ कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू हुई पीएम स्वनिधि योजना में लाभ पाने के इच्छुक पटरी  दुकानदारों को ऑनलाइन फार्म भराया जाएगा। उनकी सहायता के लिए हर जोन में एक हेल्पडेस्क बनाई गई है। वहां नगर निगम व डूडा का एक-एक कर्मचारी तैनात किया गया है। यह हेल्प डेस्क एक जुलाई से 31 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। 

इन औपचारिकताओं का पालन करना होगा
आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो।
आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर। उसी पर यूआईडी आधारित ओटीपी आएगी। 
नगर निगम द्वारा जारी पथ विक्रेता पहचान पत्र, पथ विक्रय प्रमाण पत्र जरूरी है। पथ विक्रेता का नाम पंजीकरण सूची में अंकित होना चाहिए।
 पंजीकरण सूची में नाम अंकित न होने पर नगर पथ विक्रय समिति (टीवीसी) द्वारा निर्गत अनुशंसा पत्र लगाना होगा।

लखनऊ की जोनवार हेल्पडेस्क 
जोन-एक : राहुल सिंह-7052152602 व देवी पाल-9450661433
जोन-दो : नीलम सिंह-7052152608 व अजय त्रिपाठी-9415756722
जोन-तीन : दानिश सिद्दीकी-9044665685, 7052152618 व संजय पाल-9795685563
जोन-चार : सतीश सिंह-9140757320 व आशुतोष गुप्ता-9919476939
जोन-पांच : टिंकेश-7052152609
जोन-छह :  गौरव सिंह-9415028048
जोन-सात : कल्याण यादव-9792229232 व -उदय-7052152595
जोन-आठ : अमित-7376461802, 8299527308 व आलोक श्रीवास्तव-9335327461

'