Today Breaking News

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को एमपी के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभाार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। आनंदी बेन पटेल जल्द भोपाल जाकर वहां पदभार ग्रहण करेंगी। श्री टंडन की अनुपस्थिति के कारण वहाँ राज्यपाल के काम प्रभावित हो रहे थे। इसलिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया। रविवार को राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से अतिरिक्त कार्यभार के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई।

 
 '