Today Breaking News

मुख्तार अंसारी गिरोह के 25 हजार इनामी अपराधी की 60 लाख की संपत्ति जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. शासन के निर्देश पर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विधायक के गिरोह सहित इससे जुड़े गैंग भी पुलिस के निशाने पर हैं। मछली माफिया व भू-माफिया पर कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने डी-60 गैंग के अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संपत्ति को जब्त किया। मुख्तार अंसारी गिरोह आइएस-191 के सहयोगी गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय के साथी गैंगस्टर अपराधी किफायतुल्लाह की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया।


संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी गिरोह आइएस-191 के सहयोगी गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय का साथी गैंगस्टर अपराधी किफायतुल्लाह निवासी फुलेलपूरा थाना कोपागंज की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख 70 हजार रूपये की संपत्ति को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा जब्त किया गया। इसमें ग्राम काछीकला में 60 लाख रुपये की जमीन व 70 हजार रुपये की बाइक को जब्त किया गया। अपराधी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। हालांकि अपराधी वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। इसके पूर्व मुख्तार अंसारी के शूटर व भू-माफिया बृजेश सोनकर की 60 लाख मूल्य तथा मछली माफिया के लगभग आठ करोड़ की संपत्ति पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है।


'