Today Breaking News

गाजीपुर: जेल के 17 बंदियों समेत 70 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1132

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार की देर शाम साढ़े सात बजे अस्थाई जेल के 17 बंदियों समेत 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि कोविड केयर सेंटर में भर्ती दस मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।

इधर, मेडिकल टीम लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेशन और लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। ऐसे में अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1132 पहुंच चुकी है। जबकि 536 स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं दस की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस का आंकड़ा अब 586 पर पहुंच चुका है।

जिला मुख्यालय पर बने अस्थाई जेल के 17 बंदी, पुलिस लाइन सात, आइडीबीआई बैंक सदर दो, रेलवे कॉलोनी तीन, आमघाट एक, प्रकाश नगर एक, गोहदा विशुनपुरा एक, उतरांव दो, सोनबरसा एक, पारसपुर एक, भदौरा एक, मंगलबाजार एक, टंडवा दो, मुहम्मदाबाद के वार्ड नंबर पांच वकील बाड़ी का दो, कासिमाबाद का टोडर एक, मुहम्मदाबाद के बखारीपुर तीन, भांवरकोल के मसोन दो, वार्ड नंबर 23 एक, हेमराजपुर एक, नगर एक, गोपालपुर एक, उचौरी एक, गहमर पांच, जमानिया पीएचसी दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  

शेरपुर खुर्द एक, मुुहम्मदाबाद नगर एक, इचौली एक, वीरपुर एक, नोनरा एक, बेलहरी खानपुर दो, सैदपुर के वार्ड नंबर 12 इंद्रानगर दो, चंदौली के कमहरिया गांव का एक मरीज संक्रमित मिला है। अब मेडिकल टीम इन्हें ट्रेस करके लक्षण रहित और लक्षण मिलने वाले मरीजों की सूची तैयार करने में जुटी है, जिससे उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा सके।

साथ ही लक्षण मिलने पर सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा सके। इसके अलावा सर्वे टीम द्वारा इन मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों को चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी गइ है, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि 70 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लक्षण रहित को उपचार के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी। जबकि लक्षण मिलने पर मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।
'