गाजीपुर में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, आज फिर मिले 14 संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को जिले में 14 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने इसकी पुष्टि की है।
सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि आज मिले मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 346 हो गई है। वहीं, अब तक तीन लोगों की कोराना से मौत हो चुकी है। फिलहाल अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 55 हो गई है।
सीएमओ ने कहा कि इन संक्रमितों में मुहम्मदाबाद, भांवरकोल व सैदपुर के लोग शामिल हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शम्मै गौसिया में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों का पता किया जा रहा है और इनके परिजनों को क्वारंटीन कर सैंपल लिए जाएंगे।
वाराणसी 496 मरीज :
वाराणसी जिले में कुल मरीजों की संख्या 496 है, जिसमें 18 की मौत और 293 के डिस्चार्ज हो गए हैं। अब 184 मरीज आइसोलेशन वार्ड में इलाज करा रहे हैं। मंगलवार को 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसमें एक निजी हॉस्पिटल के 12 स्वास्थ्यकर्मी, बीएचयू के चार जूनियर डॉक्टर, एक साड़ी कारोबारी भी शामिल है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
वहीं मंगलवार को दिन में बिहार निवासी एक मरीज की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सीएमओ ने बताया कि संबंधित मरीज ने वाराणसी में सैंपल दिया था और बिहार में इलाज चल रहा था।
जौनपुर में 540 हुए कोरोना मरीज :
जौनपुर जिले में मंगलवार को कोरोना के चार पॉजिटिव केस मिले थे। चारों मुंबई से आए थे। पीड़ितों में तीन सगे भाई-बहन भी शामिल हैं। उनकी उम्र 12 से 14 साल है। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में मरीजों की कुल संख्या 540 हो गया है। एक्टिव केस 71 हैं।
आजमगढ़ में 233 कोरोना संक्रमित :
आजमगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 233 पहुंच गई है। वहीं 56 अभी भी सक्रिय मरीज है। सात मरीजों की मौत हो चुकी है और 170 ठीक हो चुके हैं।