Today Breaking News

PCS मणिमंजरी राय के आवास पर मिले कागजात प्रशासन ने किए जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। ईओ मणिमंजरी राय के प्रकरण के खुलासा को लेकर पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस मामले को लेकर गुरुवार को पूरे दिन छानबीन होती रही। मणिमंजरी के मनियर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के कागजातों की छानबीन कर उसे सूचीबद्ध किया गया। इन कागजातों को सील कर सुरक्षित रख दिया गया ताकि आगे की जांच में इसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके। देर शाम पुलिस ने ईओ मणिमंजरी राय के शहर के आवास विकास कालोनी स्थित फ्लैट का ताला खोला।

एसडीएस बांसडीह दुष्यंत मौर्य, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार गुलाब चंद्रा, सदर कोतवाल विपिन सिंह व मंडी चौकी इंचार्ज अजय यादव ने उनके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान मणिमंजरी के लैपटाप, सीपीयू, डीवीआर को सील कर दिया गया। इस सामानों को पुलिस ने कोतवाली में सुरक्षित रख दिया है। पुलिस इन सारे रिकार्डों को खंगाल रही है। उम्मीद है कि कार्यालय तथा ईओ के आवास पर मिले कागजातों व अन्य सामानों से कुछ राज खुलेंगे।

गौरतलब है कि छह जुलाई को नगर पंचायत मनियर की ईओ मणिमंजरी राय आवास विकास स्थित अपने फ्लैट में फांसी से लटकी मिली थीं। इससे पूरे जनपद में सनसनी फैल गई थी। ईओ के भाई की तहरीर पर सदर कोतवाली में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश, टैक्स लिपिक विनोद कुमार व चालक चंदन के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपित अभी भी फरार चल रहे है। सदर कोतवाल ने बताया कि रिकार्डों को सुरक्षित रखा गया है। जांच में इनकी जरूरत पड़ेगी।
'