गाजीपुर: सौहार्द व शांति के साथ घरों में मनाएं बकरीद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर, शांति समिति की शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली में बैठक हुई। एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि कुर्बानी घर में करें। कोई भी प्रतिबंधित जानवर न काटें। मस्जिदों व ईदगाहों में एक बार में पांच लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं। स्वयं को भी सुरक्षित बनाए रखने के लिए घर में ही त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में स्वयं को सुरक्षित रखना हम सभी के लिए चुनौती है। इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि कहीं कोई विवाद हो तो बताएं। विभिन्न मस्जिदों के मौलवी व संभ्रांत नागरिक मौजूद थे। बिरनो थाना परिसर में बकरीद त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। एसआई राकेश शर्मा ने कहा कि बकरीद त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। यदि कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचना दें। किसी भी गांव में यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। एसआइ इष्टदेव पांडेय, सर्वेश तिवारी, हरिश्चंद्र, सुभाष राम, समीम सिद्दीकी, चंदन सिंह, नंदलाल यादव, मुरलीधर यादव, आकाश राजभर आदि थे।