गाजीपुर: चार पुलिस कप्तान आये और गए लेकिन नहीं हुआ पुलिस चौकी का लोकार्पण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। करंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से खिजिरपुर पुलिस चौकी को तैयार हुए लगभग एक वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं हो सका है। बता दें कि 21 अक्टूबर वर्ष 2017 को पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की पहल पर इस पुलिस चौकी का निर्माण शुरू किया गया। तबसे अब तक चार पुलिस कप्तान बदल गए, लेकिन अभी तक यह खिजिरपुर का सिर्फ शोभा बढ़ाने का कार्य कर रही है।
पुलिस चौकी निर्माण के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 13 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए थे। पुलिस चौकी में एक कार्यालय, दो शौचालय, बाथरूम, बैरक, हैंडपंप आदि बनकर पूरी तरह से तैयार है। इंतजार है तो सिर्फ तो लोकार्पण का, जो नहीं हो पा रहा है। पुलिस चौकी बनने से लेकर अब तक सोमेन बर्मा, सुभाषचंद्र दुबे, यशबीर सिंह, डा. अरविद चतुर्वेदी सहित चार पुलिस कप्तान बदल चुके हैं। फिर भी खिजिरपुर पुलिस चौकी कार्यान्वित नहीं हो सकी, जबकि यह इलाका अपराध को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में है। पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या कर आसपास कोई चौकी या पिकेट नहीं होने के कारण हत्यारे बेखौफ होकर फरार हो गए थे। अब पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह से क्षेत्रवासियों में इसके लोकार्पण को लेकर एक नई आस जगी है।