Today Breaking News

गाजीपुर: रजदेपुर शहरी से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ बुधवार को रजदेपुर शहरी इलाके में विधायक डा. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पल्स फाग मशीन एवं स्प्रे मशीन टीम को रवाना किया। साथ ही दिव्यांगों को व्हील चेयर व लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड दिए गए। उन्होंने संचारी रोग से होने वाले नुकसान और बीमारियों से सचेत किया।

कहा कि संचारी रोग मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाला रोग है जो रुके हुए पानी में उनके लारवा से फैलता है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी को लेकर सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में सहयोगी विभाग रूप में कार्य करने वाले विभागों ने स्टाल लगाया। विधायक ने दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से ट्राई साइकिल का वितरण किया। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने घरों के आसपास पानी जमा न होने देने की बात कही। नोडल अधिकारी और एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की लाइनलिस्टिग करेंगी। साथ ही वह कोविड-19 के रोगियों के सर्विलांस तथा होम क्वारंटीन लोगों की मॉनिटरिग करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह आदि थे।
'