Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में आज मिलें 45 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच के लिए सोमवार को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 45 संक्रमित मिले जिसमें से पांच शहर के हैं और शेष ग्रामीण क्षेत्रों के। अधिकतर संक्रमितों ने होम क्वारंटाइन का विकल्प चुना। शेष संक्रमितों को एल-1 अस्पताल सहेड़ी में भर्ती कराया गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966 हो गई है। इसमें से 546 स्वस्थ हो गए हैं, 413 अभी भी सक्रिय हैं और नौ की मौत हो चुकी है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे कोरोना टेस्ट में रविवार को एक पत्रकार और पुलिसकर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर तहसील उच्चाधिकारियोंके निर्देश पर नगर पालिका द्वारा कस्बा बाजार के पांच जगहों पर बैरियर तथा छह जगह को बांस बल्ली लगा कर सील कर दिया गया है। थाना गेट, तहसील गेट, विकास खंड तिराहा, दुरहिया, पक्का सेतु के पास बैरियर लगाया गया है। जहां से स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, तहसील प्रशासन सहित अन्य लोगों का आवागमन होगा। वही चांदपुर नई बस्ती, देवीदयाल मार्ग, राजपुर पोखरा, जुनेदपुर, कसाई मोहल्ला, बुद्धिपुर से बाजार में प्रवेश करने वाले मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जहां से आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि पूरे कस्बे में कोई दुकान नहीं खुलेगी। बिना मास्क के घूम रहे लोग

जखनियां : वैश्विक महामारी में अब लोग तेजी से संक्रमित होना शुरू हो गए हैं। जांच में आए दिन लोगों के पाजिटिव पाए जाने के बाद भी बाजारों में बिना खौफ के लोग बिना मास्क लगाए भीड़भाड़ के इलाके में बिना मानव दूरी का पालन किए हुए धड़ल्ले से सामानों की बिक्री हो रही है। उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क के साथ मानव दूरी का पालन नहीं करने वालों को सामूहिक रूप से अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा बार-बार जागरुकता अभियान चलाने जाने के बाद भी सोमवार को तहसील में बिना मास्क लगाए प्रवेश करने वालों को हिदायत के साथ वापस कर दिया गया। कोतवाली भी हुआ हाट-स्पाट

कोरोना जांच में भुड़कुड़ा कोतवाली के उप निरीक्षक श्रीराम यादव सहित तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सोमवार को कोतवाली के 250 मीटर के इर्द-गिर्द की दुकानें व स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा तहसील गेट हॉटस्पॉट के अंतर्गत बंद करवा दिया गया। रामपुर बलभद्र गांव में भी पॉजिटिव पाए जाने पर गांव में आने जाने को वालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जखनिया गोविद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के पाजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली है। जिसके अंतर्गत ढाई सौ मीटर दूरी की एरिया को हॉटस्पॉट के अंतर्गत प्रतिबंधित किया जाएगा।
'