Today Breaking News

गाजीपुर: शराब की दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन, रास्ता जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात नगर के रघुवंश चौराहा के पास करीब 25 दिनों से संचालित सरकारी देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर जखनियां-सादात मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। करीब 50 महिलाओं व पुरुषों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। डेढ़ घंटे बाद थानाध्यक्ष अगमदास पहुंचे और शराब की दुकान को बंद करा दिया। तब जाम खत्म हुआ और ग्रामीण लौट गए। हालांकि दोपहर दो बजे उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज कुमार यादव ने राजस्व की क्षति का हवाला देते हुए पुन: दुकान को खोलवा दी।

करीब 25 दिन पहले चौराहा से 300 मीटर दूर व सड़क से 75 मीटर अंदर देशी शराब की दुकान खुली। शुरू में तो कोई विरोध नहीं हुआ लेकिन सुबह अचानक कुछ ग्रामीण दुकान बंद कराने को लेकर चौराहा पर पहुंच गए। हो-हल्ला करते हुए सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। उनका आरोप था कि पास में बैंक, स्टैंड और एटीएम की वजह से लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में शराबी दिक्कत करते हैं। थानाध्यक्ष अगमदास ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद उन्होंने शराब की दुकान बंद कराकर जाम खत्म कराया। इसका पता चलने पर अनुज्ञापी किरण जायसवाल ने एसडीएम से बातकर बताया कि आबकारी विभाग के मानक के अनुरूप स्थल पर दुकान खोली गई है। वहां कोई विद्यालय आदि नहीं है। एसडीएम ने विभाग से इसकी जांच कराकर दो घंटे बाद दुकान खोलने का आदेश दिया। मनीष यादव, खुरचू, कमलेश, राजू, विनोद, सुभाष आदि थे।

विरोध पर दुकान बंद करा दी गई थी। एसडीएम के निर्देश के बाद इसे खोलवा दी गई है।-अगमदास, थानाध्यक्ष।

'