गाजीपुर: कानून व्यवस्था पर समाजवादियो ने मुस्कुराते हुए मांगा मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर बैठक कर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर रोष जताते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग किया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कानपुर में हुए 8पुलिस कर्मियो की हत्या, अपराधी विकास दूबे की गिरफ्तारी और उसके एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि इस कांड से योगी जी के तथाकथित रामराज्य का कुरुप एवं विभत्स चेहरा देश के सामने उजागर हो गया है । जिस राज में थाना अपराधी चला रहे हो, पुलिस अपराधियों के घर सलामी ठोंक रही हो, 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा 6दिन तक पुलिस की आंख में धूल झोंककर उज्जैन में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार होता हो , ऐसे प्रदेश के मुखिया को प्रदेश की सत्ता पर शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ।
यदि योगी जी में तनिक भी लोक लाज हो तो उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए । पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है, अपराधी मनमाने ढंग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे है, अपराधियों पर पुलिस का भी कोई नियंत्रण नहीं है , पुलिस को खुद ही अपनी जान के लाले पड़े हैं । उन्होंने कहा कि विकास दुबे का एनकाउंटर अपराधियों और सत्ता के नापाक गठजोंड़ पर पर्दा डाल के लिए आनन फानन मे किया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अशोक बिन्द, तहसीन अहमद, राजेश कुमार यादव, नरेंद्र कुशवाहा, सोनू खां, नन्हे, दिनेश यादव, संजय सिंह, द्वारिका यादव, राहुल सिंह, राकेश यादव आदि उपस्थित थे ।
