गाजीपुर: लड़की को अपशब्द बोलने पर मारपीट, सात घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव में सोमवार की सुबह लड़की को अपशब्द बोलने के मामले में उलाहना देने से नाराज एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल मुआयना के लिए धर्मागतपुर पीएचसी भेज दिया। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लड़की के पिता खरभान राम ने बताया कि सोमवार को घर के सामने से गुजर रहे युवकों ने लड़की को देखकर अपशब्द बोल दिया। जब वह इसकी शिकायत करने युवकों के घर पहुंचे दर्जन भर लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंच कर लाठीडंडे से हमला कर दिया। इसमें लड़की के पिता खरभान राम, माता रीता देवी जो बीडीसी सदस्य हैं, भाई जयराम एवं हीरालाल घायल हो गए।