Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने सुलझाया प्रधानों का विवाद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने सोमवार को प्रधानों संग विकास भवन सभागार में बैठक कर उनके विवाद को सुलझा दिया। प्रधानों की मांगों की समीक्षा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। उन्होंने लॉकडाउन में प्रधानों के कार्यों की सराहना भी की और इस महामारी में सहयोग की अपेक्षा की। आश्वासन के बाद ग्राम प्रधान भी मान गए। वहीं डीएम ने बैठक में उपस्थित कुछ अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी।

ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीते एक सप्ताह से गांवों में चल रहे मनरेगा सहित अन्य विकास कार्य को ठप कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जिलाधिकारी हमारी मांगें पूरी नहीं करेंगे, हम कार्य नहीं होने देंगे। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक की। उन्होंने बिदुवार समस्याओं का निस्तारण किया। ग्राम पंचायतों में कायाकल्प, नाली, खड़ंजा एवं अन्य कराए गए कार्यों के भुगतान के बाद ही अन्य कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। जिस गांव में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन पहले से पूर्ण है, उन गांवों में स्वीकृत परियोजना पर कार्य कराने की सहमति प्रदान की। मनरेगा का एक सप्ताह के अंदर भुगतान का निर्देश डीसी मनरेगा को दिया। जिले की छोटी ग्राम पंचायतें जहां धनाभाव के कारण सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन बनाना संभव नहीं है। ऐसी दशा में डीएम ने शासन स्तर से बात कर निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भयंकर यादव, संतोष सिंह, मंटू राय आदि रहे।

'