Today Breaking News

थैंक यू सर्विलांस टीम, मिल गया मेरा मोबाइल, एसपी ने दिया पुलिस टीम को दस हजार का पुरस्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद पुलिस की बेहतरीन कार्यों से शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 30 लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सर्विलांस और स्वाट टीम ने 30 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया। मोबाइल हाथ में आते ही सभी ने एक साथ सर्विलांस टीम को थैंक यू बोलकर आभार व्यक्त किया। बरामद मोबाइलों की बाजार में चार लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने भी पुलिस टीम की कार्यों की सराहना करते हुए 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। 

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 25 लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने गुम हुए मोबाइल बरामद करने की मांग की थी। इसमें बहुत से लोगों के मोबाइल चोरी भी हो गए थे। इसपर सर्विलांस/साइबर सेल प्रभारी विनीत राय, स्वाट टीम प्रभारी श्यामजी यादव मय टीम संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस की मदद से लगातार प्रयासरत थे। प्रार्थना पत्रों पर दिए नंबर पर कॉल कर सभी को इसकी जानकारी दी गई और शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में आवेदकों को मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया। 
 
 '