वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच को गुरुवार की देर रात चेकिग के दौरान वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। एक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहा। इनके पास चोरी की एक बाइक, एक मोबाइल, एक-एक 315 बोर के अवैध तमंचा व दो-दो जिदा कारतूस बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
बताया कि गुरुवार की देर रात दुल्लहपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली वाहन चोर कहीं फरार होने की फिराक में हैं। इस पर स्वाट टीम व दुल्लहपुर पुलिस क्षेत्र के रेवरिया के पास चौजा पुल पर घेराबंदी कर चेकिग करना शुरू कर दिया। तभी बाइक से आ रहे दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा।
तीसरे को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन फरार हो गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गोविद यादव निवासी अब्दोपुर, विनय यादव निवासी समाउद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट, जिला मऊ बताया। वहीं रोशन यादव निवासी खुदकर्मी थाना चिरैयाकोट फरार हो गया। अभियुक्तों ने बताया कि बीते 15 जून को जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय के पास ग्लैमर बाइक व मोबाइल को लूट लिए थे। दोनों लुटेरों के खिलाफ दुल्लहपुर, भुड़कुड़ा सहित मऊ जनपद के थानों में भी कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत है।
