Today Breaking News

गोपीनाथ पीजी कालेज गाजीपुर में आधा दर्जन और नए विषयों को मिली मान्यता, इसी वर्ष से होगा शिक्षण कार्य शुरु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गोपीनाथ पीजी कालेज सलामतपुर देवली बहादुरगंज के प्राचार्या सुधा त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2020 से कालेज को बीएससी में माइक्रो बायोलॉजी, कम्‍प्‍यूटर साइंस, बीबीए, बीए में फिजिकल एजुकेशन, एमकाम, एमए में इकानोमिक्‍स की मान्‍यता मिल गयी है। इस वर्ष से इन विषयों में महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरु हो जायेगा। उन्‍होने बताया कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के आग्रह पर विद्यालय प्रबंधन ने विश्‍वविद्यालय से इन विषयों के लिए मान्‍यता का प्रयास किया और शीघ्र ही इस वर्ष से इन विषयों के शिक्षण कार्य के लिए मान्‍यता मिल गयी। गोपीनाथ पीजी कालेज में इन विषयों में मान्‍यता मिलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
'