गाजीपुर: हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट, 3000 नकदी व मोबाइल लेकर हुए फरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले के सुरवत गांव स्थित नेवाजपुर राजस्व बस्ती में बृहस्पतिवार की देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर तीन हजार नकदी एवं मोबाइल लूट लिए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे।
लेकिन ग्रामीणों ने एक को धर-दबोचा। उसके पास से पुलिस ने दूसरे दिन सुबह एक राइफल एवं एक साइकिल बरामद की। फिलहाल पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है। बलिया और मऊ सीमा से लगे कासिमाबाद कोतवाली अंतर्गत गांव नेवाजपुर निवासी नग्गु चौहान परिजनों के साथ खाना-खाकर सो रहे थे।
गांव में देर रात नाकाबपोश पांच बदमाश पहुंचे और परिवार के दो सदस्यों को बंधक बना मोबाइल ले लिए। बदमाशों ने परिजनों की कनपटी पर रायफल तान दी और घर में मौजूद तीन हजार रुपये एवं कीमती सामान लूटने लगे।
इसी दौरान नग्गू चौहान की छोटी पुत्री किसी तरह बदमाशों के नजर से बचते हुए पड़ोसी मुमताज अहमद को वारदात की जानकारी दी। मुमताज बाहर निकल कर शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीण घटन स्थल के तरफ दौड़ पड़े।
बदमाश लोगों को आते देख और पकड़े जाने के भय से उत्तर तरफ नहर की और भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास करने लगे। अंधेरे का लाभ उठाकर चार डकैत तो भाग गए निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने धर-दबोचा।
इधर सुबह घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची पुलिस टीम ने नहर के किनारे से एक साइकिल एवं एक राइफल बरामद किया। इस संबंध में कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े आरोपी ने अपना नाम बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली के जाम बसनही निवासी झूरी बताया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। चालान कर जेल भेज दिया गया।
