Today Breaking News

बलिया की जेल में कोरोना का विस्फोट, 132 बंदी पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़ने की आशंका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। बलिया जिला जेल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। गुरुवार को रैपिड किट से हुई जांच की रिपोर्ट सामने आने से हड़कंप मचा है। जेल के 132 बन्दियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को 28 पॉजिटिव मिले थे। इस प्रकार कारागार में अबतक 160 बन्दी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य के अनुसार बुधवार व गुरुवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य टीम द्वारा 594 कैदियों की कोरोना जांच की गई। बुधवार को 28 बन्दी पॉजिटिव मिले थे, जबकि गुरुवार 132 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पाजिटिव बंदियों के लिये अलग इंतजाम किया गया है। संक्रमित इलाकों को सील करने के साथ ही तीन डाक्टर, तीन फार्मासिस्ट व तीन नर्स की तैनाती की गई है। कहा कि संक्रमितों के लिए काढ़ा व दवाई आदि का इंतजाम है।

वाराणसी में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले
वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना के 40 नए पॉजिटिव मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 1683 हो गई है। अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 145 रिपोर्ट में 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। कुल 1683 मरीजों में 763 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 882 है। 

सोनभद्र में 14 मरीज मिले
सोनभद्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार की सुबह 14 नए मरीज मिले। इससे मरीजों की संख्या 366 हो गई है। अब तक 191 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। नए 14 मरीजों में 4 दुद्दी ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी हैं। पीएससी बहुवार के दो और अनपरा में दो मरीज मिले हैं।

telegram लाइव हिन्दुस्तान टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

'