Today Breaking News

मुख्तार अंसारी गिरोह सहित 5 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, मऊ में चला कार्रवाई अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ। अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है। आए दिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है तो पंजीकृत गिरोहों के तंत्र पर लगाम भी लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में मुख्तार अंसारी गिरोह को पुलिस प्रशासन ने निशाने पर लिया है। अभी तक अवैध वसूली, अवैध बूचडख़ाना संचालन, फर्जी शस्त्र लाइसेंस आदि गुर्गों के विरुद्ध धड़ाधड़ कार्रवाई हुई है। इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े गिरोहों के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्रवाई किया।

मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े श्याम बाबू पासी व अनुज कन्नौजिया गिरोह जनपद सहित अगल-बगल के जनपदों में आपरधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। इन गिरोहों से जुड़े शुटरों को अब पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्तार गिरोह से जुड़े श्यामबाबू पासी व अनुज कन्नौजिया गैंग के दो शातिर अपराधियों सहित कुल पांच की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसमें मुख्तार अंसारी गिरोह के राजन पासी निवासी रायपुर पलिया व राजेंद्र पासवान उर्फ भूसी निवासी रायपुर थाना चिरैयाकोट की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं चिरैयाकोट थानाक्षेत्र के प्रवीण कुमार सिंह निवासी देवखरी, मुहम्मदाबाद गोहना थानाक्षेत्र के सोनू कुमार निवासी चकजाफरी तथा दोहरीघाट थानाक्षेत्र के कमलेश राय निवासी गोंठा की भी हिस्ट्रीशीट खोल कर कार्रवाई की गई। शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गिरोह सहित अन्य अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके पूर्व अन्य गिरोहों के जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से इन गिरोहों से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं।

मऊ में पुलिस के निशाने पर 55 नामचीन
योगी सरकार ने अपराधियो के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। पूर्वांचल में मुख़्तार अंसारी के सिंडिकेट को तोड़ने की पूरी तैयारी है। मुख्‍तार अंसारी गिरोह आई एस 191 के विरुद्ध मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में धुंआधार कार्रवाई हो रहा है। मऊ में पुलिस ने 55 ऐसे लोगो को चिह्नित किया है, जो रसूख वाले है। पुलिस एक-एक कर नामचीनों पर कार्रवाई करेगा। मऊ जनपद सहित अन्य जनपदों में मुख्‍तार अंसारी का सिक्का चलता है। चाहे लोक निर्माण विभाग हो या जिला पंचायत, आरई एस। चाहे अवैध बूचड़खाना हो या मछली व्यवसाय। हर जगह मुख़्तार गिरोह का कब्ज़ा है। प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़े जाने के बाद मुख्‍तार गिरोह निशाने पर है। धडाधड गिरोह के शूटर जहां पकड़े जा रहे हैं, वहीं सिंडिकेट को तोड़ने में अमला जूटा है। मऊ में जहां गिरोह से जुड़े दर्जन भर लोगों को जेल भेज दिया गया है, तो मछली व बूचड़खाना व्यवसाय को बंद कर दिया गया है।
'