Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के करीबी प्रधान का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी प्रधान पुल बनाकर नदी और आसपास की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा था। ग्रामीणों को रास्ते का लालच देकर नदी पार की करोड़ों रुपये की जमीन हथियाने की जुगत में था। भूमाफियाओं के साथ मिलकर उसने पुल के कई पिलर भी बना लिए थे लेकिन प्रशासन की टीम ने सूचना पर पुल को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी से सारे पिलर गिरा दिए और प्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया। प्रधान की बिना पंजीकरण की बोलेरो भी सीज करके उसे थाने में जमा करा दिया। मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कार्रवाई के बाद सरकारी जमीन के अन्य कब्जेदारों में हड़कंप मचा है। हालांकि प्रशासन भी बेहद लापरवाह दिखा और गांव में इतना सब चलता रहा लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेंद में कमरूनिशां पत्नी नन्हें खां ग्राम प्रधान हैं। इससे पूर्व कमरू के पति नन्हें खां प्रधान थे, मुख्तार अंसारी के करीबी होने के कारण चुनाव में दबाव बनाकर वोट हासिल करना और क्षेत्र में मनमर्जी करते हैं। डीएम को सूचना मिली थी कि शासन के नियमों को दरकिनार कर प्रधान कमरूनिशां और उनके पति नन्हें खां ने ग्रामीणों की मदद से मंगई नदी पर पुल निर्माण शुरू कर दिया। ईंटों की नींव के साथ पुल के पिलर भी कई फिट ऊंचे खड़े हो गए। डीएम ने हालात की जांच कराई तो पता चला कि नदी में लापरवाही के साथ पक्के पुल का निर्माण कराया जा रहा है। सरकारी बजट के दुरुपयोग की संभावना है, ऐसा पुल बनने से ग्रामीणों की जान का खतरा भी है। सात पिलर बनाने के बाद जल्द ही पुल पर स्लैब डालने की तैयारी थी।

गुरुवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम और सीओ समेत कई अधिकारियों ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला प्रशासन ने जेसीबी से सात पिलर ढहा दिए। हालांकि इस दौरान प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने पुल नहीं गिराने की मांग की लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी। उनकी ईंटों को ध्वसत करते हुए प्रधान समेत ग्रामीणों को चेतावनी दी। प्रशासन ने इसके बाद प्रधान के खिलाफ भी जांच के दौरान कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रधान की बोलेरो कार को पंजीकरण और वाहन पर नंबर नहीं होने के चलते प्रशासन ने सीज कर जब्त कर लिया और उसे थाने पर खड़ा करा दिया। एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि वर्ष 2007 में मुख्तार अंसारी की ओर से प्रधान नन्हें खां को बोलेरो दी गई थी। जिसका आज तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया। पुलिस ने वाहन को जमा कर नीलामी सूची में शामिल कर लिया है।
 
 '