Today Breaking News

मुख़्तार अंसारी के करीबी मछली माफिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के करीबी मछली माफिया रवींद्र निषाद की जौनपुर पुलिस ने शनिवार को चल-अचल समेत 3.71 करोड़ कीमत की संपत्ति जब्त कर ली. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है. जब्त की गई संपत्ति में 2.90 करोड़ की कीमत का निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल भी शामिल है.

जब्त संपत्तियों का विवरण
1.वाहन न0 USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट- अनुमानित कीमत 1,00,000/-
2.वाहन UP62AT 3034 पिकअप – अनुमानित कीमत 5,00000/-
3.वाहन UP62AT5816 पिकअप - अनुमानित कीमत 5,00000/-
4.मो0 जोगियापुर मे एक किता मकान - अनुमानित कीमत 55,00000/-
5.मो0 जोगियापुर मे रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग माँल - अनुमानित कीमत 2,90,00,000/-
6.I.C.I.C.I. बैंक मे बचत खाता मे कुल 582082/- रुपया
7.I.C.I.C.I. बैंक मे चालू खाता मे कुल 962886/- रुपया

3 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कोतवाली पुलिस ने तीन जुलाई की रात में छापेमारी कर जोगियापुर से एक ट्रक अवैध मछली के साथ रवींद्र निषाद और उसके साथी आंध्र प्रदेश निवासी वी नारायण को गिरफ्तार किया था.गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किये. बीते 25 साल से जौनपुर में मछली का अवैध कारोबार चोरी छिपे जारी था. प्रतिबंधित मछली का कारोबार जौनपुर जनपद में फल-फूल रहा था. पुलिस ने मांगूर, पियासी और रोहू मछली से भरे ट्रक को पकड़ा. जौनपुर एसपी अशोक कुमार ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रविन्द्र कुमार निषाद उर्फ पप्पू का अवैध कारोबार मुख्तार अंसारी के दम पर चलता था. मछली से आने वाले पैसों का मुख्तार अंसारी के गुर्गो को सुविधाएं देने में इस्तेमाल किया जाता था. मुख्तार अंसारी के सह पर 25 साल से बिना लाइसेंस का ये अवैध कारोबार चलाया जा रहा था.

एसपी अशोक कुमार ने बताया कि मछली माफिया रवींद्र निषाद ने मुख्तार अंसारी के साथ मिलकर मछली के अवैध कारोबार से अर्जित की है. उसी संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उसने यह संपत्ति अपने भाई अरविंद कुमार निषाद, पत्नी गुंजा निषाद और खुद के नाम से अर्जित की है.

'