Today Breaking News

PCS अधिकारी की मौत के मामले में एडीएम, दो ईओ व नायब तहसीलदार को नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/बलिया। बलिया में नगर पंचायत मनियर की पीसीएस अधिकारी ईओ मणिमंजरी राय की मौत के मामले में पुलिस उन अधिकारियों का भी बयान दर्ज करेगी जिनका इस प्रकरण से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ाव है। इसके लिये पुलिस की ओर से एडीएम, दो ईओ, नायब तहसीलदार व अन्य को नोटिस भेजी गयी है। पुलिस का कहना है कि मनियर की ईओ रही मणि मंजरी राय के भाई विजय नंद राय ने दी गयी तहरीर में कई नामों का उल्लेख किया है। इसके अलावा कॉल डिटेल व अन्य जांच में कइयों के नाम सामने आए हैं।

मूल रुप से गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुआन निवासी व मनियर नपं के ईओ के पद पर तैनात मणि मंजरी राय की लाश सोमवार की रात शहर के आवास-विकास कालोनी में स्थित किराये के फ्लैट में फंदे से लटकती मिली थी। इस मामले में ईओ के भाई विजय नंद राय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मनियर के चेयरमैन भीम गुप्त, सिकन्दरपुर नपं के ईओ संजय राव, मनियर नपं के टैक्स लिपिक विनोद सिंह व कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश के साथ चालक व अन्य अज्ञात पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। 

तहरीर में ईओ के भाई ने लिखा है कि फर्जी तरीके से 35 कार्यो की पत्रावली तैयार की गई थी। इसकी शिकायत मणि मंजरी ने अपर जिलाधिकारी से की थी। कॉल डिटेल से पुलिस को यह जानकारी हुई कि ईओ मणि मंजरी राय की अंतिम बार एक नायब तहसीलदार से बातचीत हुई थी। उनके कहने पर पड़ोस में रहने वाले एक अन्य ईओ सबसे पहले उनके आवास पर पहुंचे थे। इसी प्रकार मनियर के पूर्व तथा सिकन्दरपुर के वर्तमान ईओ संजय राव इस मामले में आरोपित हैं। पुलिस सभी को 160 की नोटिस जारी किया है। कोतवाल विपिन सिंह का कहना है कि इस प्रकरण से जिस किसी का भी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष से रुप से सम्बंध है उन्हें नोटिस भेजी जा रही है। बताया कि फिलहाल एडीएम, एक नायब तहसीलदार व दो ईओ को नोटिस जारी किया गया है।  
 
 '