वाराणसी में सोमवार भोर तक टोटल लॉकडाउन, 3 घंटे सब्जी-दूध, 4 घंटे दवा दुकानें खुलेंगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने शुक्रवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए दुकानों से लेकर दफ्तर तक बंद करने का आदेश दिया है। केवल आवश्यकसेवा के तहत सुबह तीन घंटे दूध, ब्रेड व सब्जी और दोपहर में चार घंटे के लिए दवा की दुकान खोलने की अनुमति दी है। साथ ही सुरक्षा, पुलिस, नगर निगम के सफाईकर्मी, चिकित्सकीय सेवा में लगे कर्मचारी, मीडिया, हाकर्स और आवश्यक कार्यों में लगे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति होगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार ब्रेड, दूध, सब्जी की दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुलेंगी। इसी तरह दवा की दुकानें सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी। एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम व एसीएम को निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराकर लोगों को प्रतिबंधों से अवगत कराएं। सिटी मजिस्ट्रेट को कहा कि नगर निगम के चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी इसकी सूचना प्रसारित की जाए। इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकले तो सम्बंधित कानून के तहत कार्रवाई करें। जो व्यक्ति घर से बाहर भी निकलेंगे वे मास्क का प्रयोग करेंगे।
यह भी जानें
- दवा की दुकान अस्पताल या नर्सिंग होम में होगी तो 24 घंटे खुलेगी
- मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति बिना अनुमति अस्पताल जा सकते हैं
- पेट्रोल पंप शहर में केवल सुबह सात से दिन में दो बजे तक खुलेंगे
- ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप पूर्व की तरह खुलेंगे
- प्रेस, मीडिया, हॉकर्स प्रतिबंध से मुक्त होंगे
- रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के यात्री टिकट मोबाइल में या प्रिंट दिखा कर आ जा सकते हैं
- धार्मिक स्थल जन सामान्य के लिए बंद रहेंगे।
- दो दिन के लिए शराब की सभी दुकानें भी बन्द रहेंगी
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य जारी रहेगा
डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रही डोर-टु-डोर स्क्रीनिंग और सर्वे जारी रहेगा। नगर निगम, निकायों और ग्राम पंचायतों का सफाई अभियान भी चलेगा। इनसे जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी पर पहुंचना आवश्यक होगा।
