सभासद पर थानेदार ने बरसाई लाठी,जांच के लिए पहुंचे एएसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया। नागपंचमी पर बरहज घाट पर पूजा करने अपने मासूम बच्चों के साथ जा रहे सभासद को थानेदार ने पिटाई कर दी। मासूम बच्चे पिता की पिटाई देख चीख पड़े। इलाज कराने पहुंचे सभासद का मेडिकल करने से सीएचसी के चिकित्सक ने मना कर दिया। शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर चिकित्सक ने सभासद का मेडिकल किया। मामला तूल पकड़ने पर एसपी के निर्देश पर जांच करने के एएसपी शिष्यपाल व सीओ दिनेश सिंह यादव पहुंचे और लोगों का बयान दर्ज किया।
नगर के पटेल नगर उत्तरी पश्चिमी वार्ड संख्या 17 के सभासद संजय मद्धेशिया नागपंचमी के अवसर पर दूध-लावा चढ़ाने के लिए अपने बेटे अभय व अंश के साथ सरयू तट पर जा रहे थे। थाने के सामने पहुंचे थे कि थानाध्यक्ष ने बिना कुछ बताए उनके मासूम बेटों के सामने ही उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। बेटे चीखना शुरू कर दिए, लेकिन थानेदार नहीं माने। संजय का आरोप है कि उनकी पिटाई से मेरे कंधे, हाथ, पैर पर चोटें आई है। थानेदार ने कई लोगों की पिटाई की, जबकि महिलाओं को अपशब्द बोला। इस घटना के बाद नगर के सभासदों ने नाराजगी जताई है। इंस्पेक्टर अनिल पांडेय का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सप्ताह में दो दिन पूर्णबंदी है। लोगों से इसका अनुपालन कराया जा रहा है। सभासद को मना किया गया है, पिटाई करने की बात गलत है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है। अगर पिटाई की गई है तो यह गलत है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका कार्यालय भी गए एएसपी
नगर पालिका में जांच करने के लिए एएसपी, सीओ व सुनील सिंह एसडीएम पहुंचे। जहां अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत सभी सभासद व सैकड़ों लोग मौजूद थे। एएसपी के सामने ही सभासद ने अपने चोट को दिखाया तो वह बोल पड़े, कार्रवाई होगी। इसके अलावा धर्मवीर सिंह ने कहा कि चौकी प्रभारी सरेआम शराब की बिक्री कराते हैं। वीरेंद्र निषाद ने बताया कि उससे 2500 रुपये की वसूली करने की शिकायत की। भिखारी शंकर ने आरोप लगाया कि मुझे भी थानेदार ने मारापीटा है। इनके अलावा अन्य लोगों ने भी इस तरह की शिकायतें की। इस दौरान व्यापारी नेता हरिशंकर चौरसिया, सभासद रतन सोनकर, विजय निषाद, मैनेजर चौहान मौजूद रहे।