Today Breaking News

गाजीपुर में फटा कोरोना बम मिले 120 कोरोना संक्रमित, कई पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोरोना के बढते संक्रमण के बीच रविवार को गाजीपुर में 120 मरीज एंटीजेन किट में कोरोना संक्रमित मिले। गाजीपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का यह सर्वाधिक आकड़ा है। इसमें संक्रमित होने वाले  पुलिसकर्मियों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा कई समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित परिजनों के संपर्क में आने वाले भी कई लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना एंटीजेन किट टेस्‍ट का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 3878 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। 

सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र सैदपुर में 241 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। इसमें 9 लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र मुहम्‍मदाबाद में 430 में 29 लोग पॉजिटिव मिले। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र मिर्जापुर में 286 में 4 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद मनिहारी में 144 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। इसमें 2 लोग पॉजिटिव पाये गये। 



सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र करंडा में 199 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। इसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गये। प्राथमिक स्‍वास्‍थ देवकली में 396 में 2, प्राथमिक स्‍वास्‍थ जमानिया में 192 में 2, प्राथमिक स्‍वास्‍थ केंद्र रेवतीपुर में 116 में 7 लोग पॉजिटिव मिले। पॉजिटिव में थानाध्‍यक्ष रेवतीपुर व पांच महिला व पुरूष शामिल हैं। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र विरनो में 88 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। पॉजिटिव की संख्‍या जीरो रही। 

प्राथमिक स्‍वास्‍थ केंद्र मरदह में 237 में 10 लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र जखनिया में 270 में सात लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र कासिमाबाद में 190 में दो लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र गोड़उल में 180 में तीन लोग पॉजिटिव पाये गये। प्राथमिक स्‍वास्‍थ केंद्र बाराचंवर में 203 में छह लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र भदौरा में 133 में दो लोग पॉजिटिव पाये गये। सामुदायिक स्‍वास्‍थ केंद्र सुभाकरपुर में 38 में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। 



जिला चिकित्‍सालय में 80 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें चार लोग पॉजिटिव पाये गए। पीजी कालेज गाजीपुर में 246 में 21, एमएमयू नंदगंज में 156 में दो लोग पॉजिटिव मिले। एमएमयू बहादुरगंज में 80 लोगों का सैम्‍पल लिया गया। इसमें चार लोग पॉजिटिव मिले हैं।

'