शिकायत की जांच करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर पथराव, दो घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र। ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के समक्ष एक बस्ती से आई शिकायत की जांच करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें जांच करने गए पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तिवारी और सिपाही सुदीप कुमार घायल हो गई। किसी तरह बचे पुलिसकर्मियों ने थाने को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद ओबरा सीओ भास्कर वर्मा और थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज गया है।
बबुन्दर यादव निवासी अदरा कुदर, पनारी ने अपने मामा लालचंद यादव को दो हजार रुपये उधार दिया था। धन नहीं मिलने पर शनिवार को उसने ओबरा थाने में शिकायत की थी। इसकी जांच करने बबुन्दर के साथ दोनों पुलिसकर्मी मामा लालचंद के पास गए थे। वहां पहुंचने पर मामा लाल चंद, शिविलाल और इंद्रदेव जो नशे में थे बबुन्दर की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया गया। इससे विनोद तिवारी के सिर में तथा सुदीप के हाथ मे चोटें आईं। समाचार लिखे जाने तक तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई जारी थी।
