Today Breaking News

यह है 25 हजार का इनामी इंस्पेक्टर भीमपाल सिंह यादव, इसकी करतूत देखकर हर कोई हो रहा शर्मसार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, देवरिया जिले के भटनी थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक भीमपाल सिंह यादव को देवरिया के एसओजी टीम ने बस्ती जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के सामने शर्मनाक करतूत करने व उसका वीडियो सामने आने के बाद भटनी थाने में केस दर्ज किया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद डीजीपी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एसपी ने बस्ती जिले के हर्रैया से गिरफ्तार होने की पुष्टि की। वहीं एएसपीलेसपाल के नेतृत्व में सलेमपुर कोतवाली के अलावा कई थानों की पुलिस व जिले की एसओजी टीम भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। उधर पुलिस ने उसके घर जनपद एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम भादौगढ़ी स्थित आवास पर भी छापामारी की। 

आरोपित निलंबित इंस्पेक्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। शाम को देवरिया की एसओजी टीम ने बस्ती के हरैया से आरोपित इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। - डा.श्रीपति मिश्र, एसपी, देवरिया

यह है मामला
बीते मंगलवार की सुबह से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भटनी थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव अपने कार्यालय में बैठा है। साथ ही आपत्तिजनक स्थिति में आ जाता है। फरियाद लेकर आई महिलाएं अपनी बातों को उसके सामने रख रही हैं। इंस्पेक्टर उनकी बातों को सुनने के साथ ही वीडियो बना रही महिला को इशारे से बुलाता है, लेकिन महिला जाने की बजाय उसका वीडियो बनाती रहती है। ढाई मिनट के वीडियो में महिलाओं को न्याय दिलाने का इंस्पेक्टर आश्वासन देता है। इस बीच उसकी गंदी व आपत्तिजनक हरकतें जारी रहती हैं।                       

पहले भी निलंबित हो चुुका है यह इंस्पेक्टर
भीष्मपाल सिंह यादव द्वारा किए गए शर्मनाक करतूत से पुलिस विभाग शर्मसार है। भटनी उपनगर के जलपा माई मंदिर स्थित श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने व दान-पेटिका व आभूषण चोरी के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप व्यापारियों ने लगया था। इससे पहले उसका तबादला सलेमपुर कोतवाली हो गया। इस बीच वह सलेमपुर कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद मंदिर में चोरी के मामले में इंस्पेक्टर की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगा। जिसके बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया। 

इसी बाीच भटनी थाने में युवती के सामने अश्लील हरकत करने का इंस्पेक्टर भीष्मपाल का वीडियो वायरल हो गया। मामला शासन तक पहुंचा तो इंस्पेक्टर के खिलाफ युवती की तहरीर पर भटनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद वह फरार हो गया। एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगाई गई।

निस्तारण को गांव पहुंचे एसडीएम व सीओ
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया। बुधवार को एसडीएम भाटापरानी सौरभ सिंह व सीओ पंचमलाल युवती के गांव पहुंचे। दोनों पक्षों को मौके बुलाया।

युवती ने बनाया वीडियो 
अब युवती के बयान का भी वीडियो सामने आया है। युवती का कहना है कि उसके गांव के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चलता है। वह थाने पर दो बार पहले भी जा चुका है। हर बार उसके पिता या मां के साथ गए। हर बार थाना प्रभारी ने अश्लील हरकत की। दो बार उसने नजरअंदाज किया, जब तीसरी बार भी यह कृत्य किया जाने लगा तो उसने इसका वीडियो बना लिया।

'