Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अब तक 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 8 की हो चुकी है मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 1664 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 10 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 11 जुलाई को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए।  

वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।
'