Today Breaking News

UPPCS 2019: पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व घोषित होगा अंतिम परिणाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पीसीएस 2018 पदों की संख्या के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है। डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पदों के साथ ही इस भर्ती में 40 प्रकार के  988 पद हैं, इतने पद पीसीएस की पिछली दस भर्तियों में से किसी में नहीं थे। चार पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है। 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया है।

 इंटरव्यू कार्यक्रम जारी होने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा से पूर्व घोषित कर दिया जाएगा। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त से प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि सात अगस्त को इंटरव्यू समाप्त होने के बाद आयोग 10 से 15 अगस्त के बीच अंतिम परिणाम घोषित कर देगा।
'