Today Breaking News

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के स्नातक व परस्नातक समेत अन्य अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाए 6 अगस्त से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि के स्नातक व परस्नातक समेत अन्य अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाए 6 अगस्त से कराने का निर्णय लिया गया है । इसी के साथ परीक्षाओं को लेकर विवि तैयारी में जुट गया है।

यूजी पीजी की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो गई थी। लाकडाउन लागू होने तक परीक्षा 35 फीसदी तक समाप्त हो चुकी थी। बाकी परीक्षा रुक गयी। शासन की गाइडलाइन मिलते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। बीएड बीपीएड एलएलबी एलएलएम बीबीए बीसीए अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं उसी दिन से शुरू होंगी। 

हालांकि विश्वविद्यालय इसके लिए परीक्षा केंद्रों और और परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है । शीघ्र ही परीक्षा का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि शासन के गाइड लाइंस के अनुसार अन्तिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी शुरू की गई हैं। स्नानतक प्रथम द्वितीय व परस्नातक प्रथम में प्रोन्नत का कार्य किया जाएगा। प्रोन्नति के लिए शासन की गाइडलाइन  का इन्तजार हैं। आते ही उस पर भी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
'