Today Breaking News

मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के 12 गुर्गे जिला बदर, 26 शस्त्र लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ। चर्चित सदर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध शासन द्वारा छेड़ा गया अभियान यथावत जारी रहेगा। नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने मंगलवार को कहा कि संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। अपराध का समूल नाश कर कानून राज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह के 12 गुर्गों को अब तक जिला बदर किया गया है। उनके गिरोह के 26 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जबकि 21 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि अब तक मुख्तार गिरोह के अल्तमश सभासद निवासी अस्तुपुरा, थाना दक्षिणटोला, अनीस निवासी मदनपुरा थाना दक्षिणटोला, मोहर सिंह साकिन भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद, जुल्फेकार कुरैशी साकिन बड़ागांव थाना घोसी, तारिक साकिन डोमनपुरा चमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मोहम्मद सलमान निवासी डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, आमिर हमजा निवासी डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मोहम्मद तलहा निवासी डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, जावेद आरजू निवासी दमादनगर, डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मोहम्मद हाशिम निवासी मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, राशिद मिर्जाहादीपुरा व शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट को छह माह के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर कर दिया गया है। कन्नौजिया के विरुद्ध विरुद्ध विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 19 अभियोग पंजीकृत हैं।

बकवल के शिवप्रताप के असलहा लाइसेंस निलंबित
पुलिस अधीक्षक श्री सोनकर ने बताया कि सोमवार को मुख्तार गिरोह के शिवप्रताप ङ्क्षसह निवासी बकवल थाना रायलखंसी के एक अदद पिस्टल, एक राइफल का लाइसेंस जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इनके अलावा गिरोह के अब तक 26 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।

दीपक शुक्ला के पिस्टल व राइफल का लाइसेंस निरस्त
इसी क्रम में मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े दीपक शुक्ला के एक पिस्टल व राइफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इनके समेत अब तक अंसारी गिरोह के 21 लोगों का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। शुक्ला, नगर कोतवाली के माता पोखरा का निवासी है।

 
 '