गाजीपुर: जिले में 19 कोरोना पाजिटिव मिले, 1166 हुए स्वस्थ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दस मरीजों के स्वस्थ होने से थोड़ी राहत भी रही। स्वस्थ हुए मरीजों को कोविड वन लेवल अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक जिले में 60, 304 मरीजों की जांच की जा चुकी है। इसमें 1370 मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं 1166 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए है। 50,563 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 22 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है।
कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर चल रही रैपिड एंटीजन टेस्ट में बुधवार को 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों की मॉनिटरिग कर उन्हें आइसोलेट करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया। कुछ पॉजिटिव मरीजों के घर व कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया है। इसके साथ ही थोड़ी राहत रही कि बुधवार को दस मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं अन्य मरीजों का इलाज कोविड लेवल वन अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसीएमओ केके वर्मा ने बताया कि 19 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
