Today Breaking News

गाजीपुर: जनपद में 31 कोरोना संक्रमित मिले, 1156 हुए स्वस्थ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अबतक जिले में 57, 766 मरीजों की जांच जा चुकी है। इसमें 1333 मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं 1156 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चले गए हैं। 50 हजार 206 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 22 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके हैं।

जिलें में कोराना संक्रमण का कहर जारी है। लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का भय बना हुआ है। हर दिन परिवार के नए सदस्य कोरोना वायरस के चपेट में आ रहे है। संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से सड़कों पर लोगों से मास्क पहनने की भी अपील किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई जाएगी।
 
 '