उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4677 नए मरीज मिले, अब तक 2987 संक्रमितों ने तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना का आंकड़ा पांच हजार से ऊपर जा रहा था। बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 4677 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के अंदर कोरोना का आंकड़ा नीचे आने से शासन ने राहत महसूस की है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 21 हजार 553 सैंपल की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 46 लाख 74 हजार 620 सैंपल की जांच की जा चुकी है। सोमवार को यूपी में कोरोना के 4677 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 49288 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 40 हजार 107 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.82 हो गया है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 2987 हो गई है। उन्होंने बताया कि यूपी में 62 हजार 744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक करीब छह लाख 75 हजार संक्रमितों की पहचान भी की जा चुकी है।
ज्यादा से ज्यादा कान्टेक्ट टे्रसिंग पर ध्यान देने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के जनपदों में इंटीग्रेड कमंड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं को पूरी तरह सक्रिय रखने का आदेश दिया है। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार लखनऊ और कानपुर कोरोना के ज्यादा मामले होने के चलते इन शहरों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिक से अधिक कॉन्टेक्ट टे्रसिंग पर बल देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन शहरों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या कम है वहां के जिलाधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे और कॉन्टेक्ट टे्रसिंग को बढ़ाने के लिए बोला गया है।
