Today Breaking News

स्टार्ट-अप इंडिया की सफलता के लिए स्टार्टअप को आगे बढ़ाना जरूरी : सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार को  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक( सिडबी) के 'स्वावलम्बन केन्द्र' का ऑनलाइन शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सिडबी के नए भवन के बनने से प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने और स्टार्ट-अप की स्थापना करने में सहूलियतें होंगी, जिससे प्रदेश के अन्दर एक नई कार्य संस्कृति देखने को मिलेगी। 
उन्होंने कहा  कि उनकी सरकार युवाओं को 'रोजगार आकांक्षी' के बजाए 'रोजगार प्रदाता' बनने को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में बनने वाली यह बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित की जाएगी, जिसमें ऊर्जा, जल, वेस्ट प्रोडक्ट की बचत के साथ-साथ जल  रीसाइकिलिंग और रीचार्जिंग की व्यवस्थाएं होंगी। ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने और जल संरक्षण के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए और एमएसएमई सेक्टर के प्रोत्साहन के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। 

स्टार्टअप को आगे बढ़ाना जरूरी
मुख्यमंत्री  ने कहा कि 'स्टार्ट-अप इण्डिया' कार्यक्रम की सफलता के लिए स्टार्टअप को आगे बढ़ाना जरूरी है। इस क्षेत्र में इनोवेशन का बहुत महत्व है।  उत्तर प्रदेश में स्टार्ट-अप फण्ड की स्थापना के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से जो कार्यवाही प्रारम्भ हुई है, इसमें भी सिडबी ने उत्तर प्रदेश के साथ एक एमओयू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी योजना एमएसएमई सेक्टर के लिए गेम चेन्जर का काम कर रही है। 

आजादी के वक्त की जड़ों की तलाशने  की जरूरत 
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के समय में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को और आज की प्रति व्यक्ति की आय को राष्ट्रीय आय से जोड़कर देखते हैं, तो प्रतीत होता है कि प्रदेश को एक बार फिर से अपनी उन जड़ों को तलाशने की जरूरत है। 

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मुख्य सचिव  आरके तिवारी, औद्योगिक विकास आयुक्त  आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएणई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास  आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  संजय प्रसाद, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सिडबी मो. मुस्तफा उपस्थित थे।

स्वावलम्बन केंद्र' ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित होगा 
'स्वावलम्बन केन्द्र' यहां शहीद पथ पर लगभग 1 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित होगा। इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही, इसमें सौर ऊर्जा का भी उपयोग होगा। इसमें 500 लोगों की क्षमता का मल्टी परपज़ हाल भी होगा, जिसका कान्फ्रेंस और आडिटोरियम के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा, इसमें 50 लोगों की क्षमता के 4 मीटिंग रूम भी होंगे।
 
 '